अमेरिकी डॉक्टरों ने मेडिकल सांइस की दुनिया में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया, डॉक्टरों ने इंसान के शरीर में सुअर का दिल ट्रांसप्लांट किया उन्होने मैरीलैंड निवासी 57 साल के डेविड बेनेट नाम के शख्स में Genetically Modified Pig का दिल सफलतापूर्वक लगाकर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है, यह प्रक्रिया अंग दान की कमी को हल करने में मदद कर सकती है।