भारत द्वारा 50 हजार सैनिकों को सीमा पर भेजा गया है. विश्व की सबसे बड़ी दूसरी अर्थव्यवस्था माने जाने वाले देश के विरुद्ध भारत का यह फैसला ‘ऐतिहासिक’ है. भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर कई दौर की बातचीत हुई लेकिन लगातार चले बैठकों के दौर के बाद बीते दिनों तनाव में कुछ हदतक कमी आई है. जबकि, बॉर्डर के नजदीक फिर से माहौल को बदल दिया है. मतलब साफ़ है कि भारत और चीन की सीमा पर विवाद सुलझता नजर नहीं आ रहा है. भारत अब चीन को लेकर अपना लहजा सख्त कर रहा है.ऐसे में भारत ने अपनी तैयारियों को पुख्ता करते हुए 50 हजार सैनिकों को सीमा पर तैनात कर दिया है।
चीन के खिलाफ यह भारत का एक ‘ऐतिहासिक’ फैसला माना जा रहा है.