एमबीबीएस की पढ़ाई करने गया उन्नाव शहर का एक और छात्र यूक्रेन में फंसा

उन्नाव:- उन्नाव जनपद के थाना अचलगंज के गांव रामसिंह खेड़ा निवासी विशाल जोकि एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन गया था और वह वहाँ फस गया है। धर्मेंद्र कुमार 74 आर्मड रेजीमेंट में सूबेदार के पद पर बाड़मेर राजस्थान में तैनात हैं। वर्तमान समय में वह उन्नाव शहर के मोहल्ला कब्बाखेड़ा में रह रहे हैं। धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बड़ा बेटा विशाल एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए 21 फरवरी को यहां से यूक्रेन को गया था। वह 23 फरवरी को यूक्रेन पहुंचा उसके बाद युद्ध शुरू हो जाने से वहीं फंस गया और इस समय वह यूक्रेन की बुकोविनियन स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी चेर्निवित्सी शहर के हास्टल में रह रहा है। धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बेटे के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना राज्य राहत आयुक्त को दी है जिसके बाद जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने देर रात फोन पर संपर्क कर बेटा कहां किस शहर में है उसका फोन नंबर आदि मुझसे लेकर मदद कराने का आश्वासन दिया है। विशाल की मां ममता ने बताया कि उनके दो बेटे हैं जिसमें विशाल बड़ा है और छोटा बेटा अमन यहां रह रहा है। विशाल की मां ममता ने बताया कि देररात लगभग 10:45 बजे पुन: वीडियो काल से बात की थी तब विशाल ने बताया था कि वह दोस्तों के साथ हास्टल में है और जहां युद्ध हो रहा है वह हास्टल से बहुत दूर है। फोन पर हुई बात में विशाल ने बताया कि अभी खाने-पीने का संकट नहीं है। विशाल के मां-पिता और भाई सभी उसके सकुशल वापसी के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। विशाल के मांता-पिता ने कहा कि प्रधानमंत्री को आनलाइन पत्र भेजकर बेटे को वापस भारत लाने की गुहार लगाई है।

Share It