प्रयागराज:- जनपद उन्नाव के एक छात्र की रविवार को जनपद प्रयागराज में संगम स्नान करते समय मौत हो गई। वह जनपद उन्नाव से एनडीए की परीक्षा देने के लिए प्रयागराज गया था और परीक्षा देने के बाद दो दोस्तों के साथ संगम स्नान करने चला गया। मृतक छात्र अविरत्न सिंह (18) पुत्र बाबूशंकर सिंह है। वह जनपद उन्नाव के गंगाघाट थाना क्षेत्र के देवता गांव का रहने वाला था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अविरत्न सिंह अपने दो साथी अंशुल दीक्षित पुत्र बृजकिशोर और निशांत पुत्र भोलाशंकर के साथ रविवार को ट्रेन से प्रयागराज आया था। उसका परीक्षा केंद्र नैनी चकदाउदनगर स्थित सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज में था। परीक्षा खत्म होने के बाद तीनों ने संगम स्नान करने का प्लान बनाया और संगम में स्नान करते समय तीनों गहरे पानी की तरफ बढ़ने लगे और डूबने लगे जिसके बाद वहां मौजूद नाविक और जल पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई लेकिन अविरत्न सिंह को नहीं बचा सकी। जबकि अशुंल और निशांत को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अविरत्न सिंह को आनन-फानन में स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में जल पुलिस के प्रभारी कड़ेदीन यादव ने बताया कि तीनों को बचाने का प्रयास किया गया लेकिन एक छात्र की मौत हो गई।