नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) शिक्षा मंत्रालय की वार्षिक भारतीय रैंकिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास को पहला स्थान, भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु को दूसरा और आईआईटी बंबई को तीसरा स्थान मिला। सरकार के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) के आधार पर विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग आज जारी कर दी गई है।
आईआईटी मद्रास को ‘ओवरऑल’ और ‘इंजीनियरिंग’ श्रेणी में नंबर एक स्थान दिया गया है। दरअसल, सरकार ने आज यानी 9 सितंबर को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) के आधार पर विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी की है। इसमें आईआईटी मद्रास ने लगातार तीसरे वर्ष शीर्ष स्थान हासिल किया है।
वहीं भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलुरू और आईआईटी बॉम्बे देश के दूसरे और तीसरे शीर्ष स्थान पर अपनी जगह बनाई है। आईआईटी दिल्ली, आईआईटी कानपुर और आईआईटी खड़गपुर को क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर रखा गया है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने नौवीं और दसवीं रैंक हासिल की है।
IIM अहमदाबाद को प्रबंधन संस्थानों में सबसे ऊपर स्थान दिया गया है। डेंटल कॉलेजों में मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल स्किनज ने पहला स्थान हासिल किया है। यह पहली बार है कि NIRF के तहत डेंटल कॉलेजों को स्थान दिया गया है। वहीं देश में AIIMS नई दिल्ली को अग्रणी चिकित्सा विज्ञान संस्थान का नाम दिया गया है।