उन्नाव:- गोरखपुर से चुनाव प्रचार कर घर लौट रहे दिल्ली के आप पार्टी के चांदनी चौक मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी की कार गुरुवार सुबह दिल्ली लौटते समय बेहटामुजावर थाना क्षेत्र के ग्राम ढोलुवा के पास चालक को झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार में आगे बैठे विधायक को गंभीर चोटें आई हैं जबकि 5 समर्थको मामूली चोट आई हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए औरास सीएचसी में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है और पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है।