प्रयागराज प्रतापपुर – विश्व हिन्दू परिषद् प्रखंड प्रतापपुर गंगापार प्रयागराज द्वारा नववर्ष बधाई संदेश पत्र एवं श्री धाम अयोध्या जी का महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम के तहत उपजिलाधिकारी,क्षेत्राधिकारी तथा थानाध्यक्ष हंडिया को प्रखंड के कार्यकर्ताओं द्वारा महाप्रसाद एवं नववर्ष बधाई संदेश पत्र प्रदान किया गया।
प्रसाद ग्रहण कर उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी तथा थानाध्यक्ष हंडिया ने भी नववर्ष की मंगल कामना के साथ बधाई दिया और बड़े ही श्रृद्धा,भाव से प्रसाद को ग्रहण करके मस्तक पर लगा कर प्रसाद को खाया और उपस्थित लोगों में बितरण भी किया।
इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अशोक दुबे,उपाध्यक्ष प्रभात सोनी,सत्संग प्रमुख आचार्य धीरज द्विवेदी “याज्ञिक”,मंत्री किशन पाठक,बजरंगदल संयोजक बृजेश यादव शेरा,रोहन शुक्ल,देवेन्द्र दुबे अनिल,माधवेन्द्र मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।