उन्नाव:- कांग्रेस पार्टी के द्वारा कुछ दिन पूर्व 125 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई थी जिसमें प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से जारी इस पहली सूची में उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मां आशा सिंह को भी सदर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है।
आशा सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद शनिवार को पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सेंगर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
इस वीडियो में उसने कहा कि लड़की हूं, सच सबके सामने लाने के लिए मैं भी लड़ सकती हूं। प्रियंका गांधी वाड्रा राजनीति के दृष्टि कोण से आप को अपना उठाया गया कदम एकदम सही लग रहा होगा। मैं राजनीति तो नहीं जानती, पर समाज और नैतिकता का धर्म आपको इसके लिए कभी माफ नहीं करेगा।
जिन्हें आपने टिकट दिया है उनपर 420, नकली टीसी बनवाने का मुकदमा दर्ज है। उनकी जमानत भी अभी-अभी खारिज हुई है। जिस परिवार को आप ने टिकट दिया उसपर दर्जनों मुकदमे उन्नाव में दर्ज हैं। जब मेरी मां को टिकट मिला था तब तो आप की पार्टी को सारा धर्म-अधर्म याद आ गया था।
इसी मुकदमे में उन्होंने तीन बार समय बदला। यह सच है कि उस समय मेरे पिता की लोकेशन 17 किमी दूर उनके उन्नाव कार्यालय की पाई गई। मेरे पिता नारको टेस्ट के लिए भी तैयार थे, लेकिन इन लोगों ने मना कर दिया।