उन्नाव:- कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए केंद्र सरकार की ओर से लगातार वैक्सिनेशन कराया जा रहा है। जनपद उन्नाव में स्वास्थ्य विभाग ने लगभग लक्ष्य पूरा कर लिया है। अब केंद्र सरकार की ओर से 12-14 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगना 16 मार्च से शुरू हो गयी है जिसको लेकर जिला अस्पताल में बच्चों की भारी भीड़ है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश के निर्देश पर उन्नाव के जिला अस्पताल में सुबह दस बजे से 12 से 14 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसको लेकर अभिभावक अपने बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचकर वैक्सीनेशन लगवाने का कार्य कर रहे हैं तो वहीं कुछ स्कूल के शिक्षक सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं को लेकर अस्पताल पहुंचे रहे हैं। छात्रों के आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन करने के बाद वैक्सीनेशन प्रक्रिया हो रही है। अब तक 400 से अधिक बच्चों को जिला अस्पताल में वैक्सीन लग चुकी है।
जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी कैंप लगाए गए हैं और अलग-अलग जगहों पर विभाग के द्वारा वैक्सिनेशन का कार्य काफी जोरों पर चल रहा है। जनपद में एक लाख से अधिक बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है जिसको जल्द से जल्द पूरा कर स्वास्थ्य कर्मी ब्यौरा उपलब्ध करवाएंगे। वैक्सीन लगवाने के लिए 12-14 वर्ष के बच्चों को जागरूक भी किया जा रहा है जिसकी आज से इसकी शुरुआत हो चुकी है और ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सिनेशन हो इसकी जागरुकता के लिए पोस्टर भी जगह-जगह लगवाए गए हैं।