उन्नाव में सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, पिता व पुत्र सहित चार लोग हुए घायल

उन्नाव:- उन्नाव जनपद में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ, लखनऊ-कानपुर हाईवे पर दही थाना क्षेत्र एवं हसनगंज थाना क्षेत्र में हुई मार्ग दुर्घटनाओं में एम्बुलेंस चालक सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पिता पुत्र समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पहला हादसा:- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ के गौरियाकला के सामने अमरूद लेकर जा रहा लोडर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके बाद हादसे में लोडर चालक के घायल होने की सूचना पर फतेहपुर चौरासी से 108 एंबुलेंस चालक पुष्पेंद्र (45) मौके पर पहुंचा और एम्बुलेंस से उतरकर घायल लोडर चालक को उठाने के लिए आगे बढ़ा और इसी दौरान आगरा की ओर से आ रही बाइक ने एम्बुलेंस चालक को टक्कर मार दी जिससे हादसे में एम्बुलेंस चालक व बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक में बैठा दूसरा युवक घायल हो गया। बाइक सवार दिल्ली से फैजाबाद जा रहे थे।

दूसरा हादसा:- हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के मल्झा गांव निवासी मुकेश (25) रविवार रात कस्बा मोहान से बाइक से घर जा रहा था तभी चिरयारी मोड़ के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।

तीसरा हादसा:- लखनऊ-कानपुर हाईवे के दही थाना क्षेत्र के मुर्तजानगर नहर पर रविवार देर रात ट्रक ने सड़क पार कर रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार माखी थाना क्षेत्र पूरनिस्फपंसारी का मजरा धौकलखेडा निवासी सियाराम (45) और उसका बेटा शिवाकांत (13) व गांव का राकेश घायल हो गया। जिला अस्पताल में राकेश की मौत हो गई एवं अन्य लोग घायल हो गए। चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला।

Share It