उन्नाव में सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने आरटीओ कार्यालय में की छापेमारी, छापेमारी के दौरान पकड़े गए कई दलाल

उन्नाव:- जनपद उन्नाव में एआरटीओ कार्यालय में दलालों का जमावड़ा अक्सर लगा रहता है इसकी शिकायत जिला प्रशासन को लंबे समय से मिल रही थी लेकिन कार्यवाही करने से अफसर बच रहे थे लेकिन आज दोपहर जनपद उन्नाव के सीडीओ दिव्यांशु पटेल जोकि कार्यवाहक जिलाधिकारी के पद पर हैं। उन्होंने मय भारी पुलिस बल के साथ उन्नाव आरटीओ कार्यालय पहुंचकर छापेमारी की तो कई दलालों को पकड़ा जिसमें कुछ दलाल दीवार कूदकर भाग रहे थे जिनको पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। छापेमारी करने पहुंचे अफसर अभी दस्तावेज खंगाल रहे हैं।

जनपद उन्नाव में लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे स्थित परिवहन विभाग कार्यालय में आज दोपहर एक बजे उन्नाव के सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने आरटीओ कार्यालय में छापेमारी की। यहाँ लाइसेंस बनवाने पहुंच रहे लोगों को बिना दलालों के एंट्री तक नहीं हो रही थी इसकी शिकायत पहले से भी मिल रहे थी लेकिन विभाग के द्वारा कोई एक्शन नहीं ले रहा था जिसके बाद आज अचानक भारी पुलिस बल के साथ सीडीओ दिव्यांशु पटेल आरटीओ कार्यालय पहुंचे और छापेमारी की जिसमें आधा दर्जन से अधिक दलाल रंगे हाथ पकड़े गए हैं। छापेमारी के दौरान कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया तो कई दलाली करने वाले युवक दीवार फांद रहे थे जिनको दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ लिया। छापेमारी करने गए अफसर परिवहन कार्यालय में दस्तावेज खंगाल रहे हैं और एआरटीओ से पूछताछ भी कर रहे हैं। उक्त कार्यवाही के जनपद के अन्य विभागों में भी हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल सीडीओ दिव्यांशु पटेल के द्वारा की गई इस छापेमारी से लाइसेंस बनवाने पहुंचे लोगों में बेहद खुशी देखी गई है। जनपद उन्नाव में आरटीओ में दलाली करने वाले लोगों की कार्यालय में जमें बाबुओं से सीधे सेटिंग है उनके पहुंचते ही फाइल पर उनका कोड लिख दिया जाता है और उनकी फाइलें पास कर दी जाती हैं। अगर देखा जाए तो साधारण टू व्हीलर और फोर व्हीलर का लाइसेंस बनवाने के लिए लर्निंग और परमामेंट लाइसेंस की फीस एक हजार रुपये है। लेकिन यहां के दलाल पाँच हजार रुपये लेते हैं और बिना दलालों के आरटीओ में बैठे बाबू भी कमियां निकाल कर फाइल को रिजेक्ट कर वापस कर देते हैं।

Share It