उन्नाव में सात थानेदारों के कार्यक्षेत्र बदले, एसपी एक सप्ताह से कर रहे थे मानिटरिंग सुधार न होने पर लिया एक्शन

कुलदीप वर्मा , उन्नाव:- जनपद उन्नाव में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी पिछले एक सप्ताह से कई थानों की मॉनिटरिंग कर रहे थे और उनको अल्टीमेटम भी दिया लेकिन वह नहीं सुधरे जिसके बाद कल देर रात पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। तबादले की सूची में इंस्पेक्टर गंगाघाट जेबी पांडेय सहित सात थाना प्रभारी शामिल हैं जिसमें तीन महिला दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में भी परिवर्तन किया गया है इसके साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक ने आदेश का तत्काल प्रभाव से पालन करने का सख्त निर्देश दिया है।

अचलगंज में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात संदीप शुक्ला को थाने से हटाकर एंटी भू माफिया सेल में भेजा गया है। लाइन में तैनात अरविंद पांडे को अचलगंज थाने की कमान दी गयी है। कार्य में लापरवाही के चलते इंस्पेक्टर पवन सोनकर और दरोगा प्रेमवती यादव को थानों से हटाकर साइड में पोस्टिंग दी गयी है। अजगैन थाना प्रभारी पवन सोनकर और महिला थानाध्यक्ष प्रेमवती यादव को पुलिस अधीक्षक ने इनके द्वारा किए गए कार्यों में लापरवाही और शिथिलता पाए जाने के चलते दंडात्मक कार्रवाई होने के बाद दोनों प्रभारियों को हटाकर साइड में तैनाती दे दी है और हसनगंज कोतवाली में इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा को तैनात किया है वही पुष्पा यादव हो महिला थानाध्यक्ष बनाया है। कल देर रात हुई तबादले की सूची में गंगाघाट और बीघापुर थाना को रिक्त रखा गया है इन थानों में अभीतक किसी निरीक्षक की पोस्टिंग नहीं हुई है। साइड और लाइन में जमे निरीक्षक खाली थानों में जाने के लिए हर तरह से जोर और जुगाड़ लगा रहे हैं।

Share It