उन्नाव में सात घंटे तक हाइवे पर लगा रहा जाम, ट्रक चालक हुआ घायल

उन्नाव:- जनपद उन्नाव के दही थाना क्षेत्र में कानपुर-लखनऊ हाईवे स्थित किंग्स फैक्ट्री के सामने मंगलवार सुबह अज्ञात वाहन ने गिट्टी लदे ट्रक में टक्कर मार दी जिसके बाद चालक जख्मी हो गया। हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहन के हाईवे पर खड़े होने पर भीषण जाम लग गया जिसके बाद सूचना पर पुलिस ने क्रेन मंगवा कर ट्रक को हटवा कर यातायात चालू करवाया। लगभग सात घंटे जाम में फंसे वाहन चालक व सवारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

जनपद कानपुर के महाराजगंज थाना के रहने वाले अभिषेक वर्मा ट्रक में गिट्टी लादकर सुबह लखनऊ जा रहा था तभी कानपुर-लखनऊ हाईवे स्थित किंग्स फैक्ट्री के सामने अज्ञात वाहन ने उसके ट्रक में टक्कर मार दिया जिसके बाद हादसे में अभिषेक गंभीर रूप से जख्मी हो गया और वाहन क्षतिग्रस्त होने की वजह से हाईवे पर जाम लगना शुरू हो गया।देखते ही देखते वाहन चालकों को जल्दी निकलने की होड़ में जाम बढ़ता चला गया। हाईवे पर वाहनों की कतारें लग गई। हाईवे की एक लेन पूरी तरह से जाम होने पर पुलिस ने क्रेन मंगवा कर किसी तरह क्षतिग्रस्त ट्रक को हटवाया। उसके बाद यातायात चालू करवाया गया। ट्रक में गिट्टी लदी होने से मार्ग बाधित रहने से लगभग सात घंटे तक फैक्ट्री से लेकर पॉवर हाउस तक दो किलोमीटर तक सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे।

Share It