उन्नाव में सतीश चंद्र मिश्रा बोले, सरकार राम के नाम पर वोट मांगती है

उन्नाव:- उन्नाव जनपद के जीआईसी मैदान में सदर विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में रविवार को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा ने सपा व भाजपा पर निशाना साधा उन्होने कहा कि इन्हें वोट चाहिए इसके लिए वह कुछ भी कर सकते हैं। इनके लुभावने वादों से होशियार रहें।भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले 15 लाख रुपये खाते में आने की बात कही थी। लेकिन किसी के खाते में पैसा नहीं पहुंचा। दो करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा भी पूरा नहीं कर पाए। जिन विभागों में नौकरियां दी जा सकती हैं, उन्हें उद्योगपतियों के हाथों में सौंपा जा रहा है। महिलाओं की सुरक्षा पर कहा कि इसी जिले में दिवंगत सपा राज्यमंत्री के बेटे ने दलित युवती की हत्या कर दी। हाथरस और उन्नाव देश में महिलाओं के दुष्कर्म के नाम से जाना जा रहा है। बसपा नेता कपिल मिश्र ने कहा कि कोरोना काल में स्कूल बंद थे। ऑनलाइन पढ़ाई चल रही थी। तब सरकार ने टैबलेट नहीं दिए।

भाजपाई कभी सीता का जिक्र नहीं करते राष्ट्रीय महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा ने कहा कि सरकार राम के नाम पर वोट मांगती है लेकिन कभी सीता का जिक्र नहीं किया। राम सौम्य थे लेकिन भाजपा ने उन्हें ललकारने वाला बनाकर छोड़ दिया। इस दौरान बसपा जिलाध्यक्ष मिथलेश पंकज, मुख्य कोआर्डिनेटर राजेंद्र गौतम, ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह, पंकज मिश्र, शिवपूजन द्विवेदी, शिवबिहारी द्विवेदी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share It