उन्नाव:- उन्नाव जनपद में दलित युवती की हत्या के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। शनिवार को कांग्रेस पार्टी के कैंपेनिंग चेयरमैन पीएल पुनिया ने मृतका के परिजनों से मुलाकात की। कांशीराम कालोनी स्थित उनके घर पर ढांढस बंधाते हुए न्याय की लड़ाई में साथ देने की बात कही। उन्होंने कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी से मृतका की मां की फोन से बात भी कराई।
युवती की माँ ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं सीओ कृपाशंकर सिंह को गद्दार बताया है। पिता ने बताया कि पांच मांगे रखी थीं, जिन्हें पूरा नहीं किया गया है। प्रशासन ने शुक्रवार को दबाव बनाकर बिटिया के शव का अंतिम संस्कार करा दिया। मां ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गड़बड़ी की आशंका जताई और चेतावनी दी कि जरूरत पड़ी तो शव को खोदवाकर दोबारा पोस्टमार्टम करवाएंगे।
आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने का किया वादा- प्रियंका गांधी
गौरतलब है कि इस दौरान मृतक के पिता ने कहा कि हमारी पाँच मांगे थी जिनको अभी तक पूरा नहीं किया गया है उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने बीते दिन जबरन दबाव बनाकर अंतिम संस्कार कराया है। अगर जरूरत पड़ी तो शव को खुदवाकर दोबारा पोस्टमार्टम करवाएंगे, इसी बीच प्रियंका गांधी उत्तराखंड दौरे पर थी इस दौरान परिवार से फोन कॉलिंग के जरिए बात की जिसमें प्रियंका गांधी ने हर संभव मदद की बात कही है और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने का वादा भी किया है।
हम परिवार के साथ हैं और परिवार को न्याय दिलाएंगे- पीएल पुनिया
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मृतक के परिजनों के साथ सांत्वना व्यक्त की है वहीं, मौजूद पीएल पुनिया ने बताया कि पुलिस की घोर लापरवाही है एफआईआर दर्ज करने में समय लगाया गया है इसके अलावा परिवार को जो सुरक्षा दी गई है वहां पर पुलिसकर्मी भी सुरक्षा में मुस्तैद नहीं है। पीएल पूनिया ने कहा कि हम परिवार के साथ हैं और परिवार को न्याय दिलाएंगे।