उन्नाव:- जनपद उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र के अभई सागर ग्राम निवासी आकाश कुमार दुबे (25) पुत्र चंद्र प्रकाश दुबे 17 अप्रैल को सुबह घर से खेत जाने के लिए निकला था लेकिन कुछ देर बाद वह वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की जिसके बाद पता न चलने पर थाने पर पहुंचकर मुकदमा पंजीकृत कराया और उसके कुछ देर बाद ही एक व्हाट्सएप नंबर पर 2 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। युवक के अपहरण होने की जानकारी होते ही पुलिस एक्टिव हो गई। अलग-अलग टीमें लगाकर कई जगहों पर निकली गई। जब तक युवक पुलिस के हाथ नहीं लगा तब तक जनपद के आला अफसर लगातार मामले में मानिटरिंग करते रहे। उधर परिजन बार-बार अनहोनी होने की आशंका भी व्यक्त कर रहे थे। 48 घंटे बाद मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर जनपद बिजनौर के रेलवे स्टेशन नजीबाबाद से आकाश कुमार दुबे को बरामद कर लिया। पूछताछ में उसने खुद ही फिरौती मांगने की बात को स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने उसी के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजा है।