उन्नाव में बैंक के बगल में शार्ट सर्किट से झोपड़ियों में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

उन्नाव:- जनपद उन्नाव में दही थाना क्षेत्र के लखनऊ-कानपुर बाईपास स्थित बैंक ऑफ इंडिया के बगल में आज दोपहर दुकानों के ऊपर से गुजरी 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन से शॉर्ट सर्किट होने पर भीषण आग लग गई। आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और बिजली विभाग को सूचना दी। सूचना के बाद विद्युत आपूर्ति बंद करा दी गई। दमकल की गाड़ियों के पहुंचने तक स्थानीय लोगों ने बाल्टी और सबमर्सिबल पंप चलाकर आग बुझाने का प्रयास करते रहे लेकिन एक के बाद सात दुकानों में आग ने विकराल रूप ले लिया और आग बढ़ती गई वही बगल में बैंक होने के चलते अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में लोगों ने सूचना दी और दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। लगभग बीस मिनट बाद पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने एक घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया। पास में बैंक होने के चलते दमकल कर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल भी रहा। फायर इंस्पेक्टर शिव दरस प्रसाद ने बताया कि आग को सही समय पर बुझा लिया गया कोई जनहानि नही हुई है। वही थाना अध्यक्ष दही राघवेंद्र सिंह ने बताया कि आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है जिन लोगों की दुकानें हैं उनका नाम और पता लगाया जा रहा है।

Share It