उन्नाव:- जनपद उन्नाव में हसनगंज थाना क्षेत्र स्थित कैलाश ढाबा के पास बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा लगा दो पेट्रोल पंप कर्मियों को लूटने का प्रयास किया। बदमाशों ने कर्मियों की आंखों में मिर्च का पाउडर छिड़क दिया जिसके बाद ग्रामीणों को आता देख बदमाश फंसने के डर से भाग निकले।

जनपद उन्नाव के हसनगंज कस्बे के बाहर स्थित एचपी पेट्रोल पंप के दो कर्मी न्योतनी निवासी राहुल और जौनपुर जनपद के लाइन बाजार थाना क्षेत्र निवासी नागेंद्र आज सुबह 10:20 बजे बैग में 3 लाख 50 हजार रुपये जमा करने बैंक ऑफ इंडिया जा रहे थे। दोनों पेट्रोल पंप से पांच सौ मीटर दूर ढाबा के पास पहुंचे थे तभी पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने दोनों की आंख में मिर्च का पाउडर डाल दिया और दोनों पेट्रोल पंप कर्मी सड़क पर गिर गए और विरोध करने पर बदमाशों ने कर्मियों के तमंचा लगा दिया। आसपास के लोगों एवं राहगीरों को आते देख बदमाश भाग निकले। सूचना मिलते ही हसनगंज कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पेट्रोल पंप से लेकर रास्ते में पड़ने वाले सीसीटीवी को खंगाला है। इंस्पेक्टर ने बताया कि सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी तो वहीं पीड़ितों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट के प्रयास की तहरीर दी है।