उन्नाव में पुरानी रंजिश में रिश्तेदार भिड़े, 18 महिलाओं सहित 26 पर हुई कार्यवाही

उन्नाव:- जनपद उन्नाव में गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मनोहर नगर मोहल्ले में आज दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिससे सात लोगों को गंभीर चोटें आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजा और दोनों पक्षों से 26 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा शांतिभंग की कार्रवाई की गई जिसके बाद एक दर्जन से अधिक लोग एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घेराव किया जिसके बाद सीओ ने सुनवाई करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोहर नगर निवासी अनिल गिहार और जाल बाबू दोनों एक दूसरे के समधी हैं। कुछ दिन पूर्व दोनों के बीच मारपीट हुई थी जिसको लेकर दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा रखा है। मुकदमा वापस लेने को लेकर बीते दिन एक बार फिर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। गाली-गलौज होने के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इतना ही नहीं लाठी-डंडें और ईंट पत्थर भी चले जिससे दोनों पक्षों से सात लोगों को गंभीर चोटें आई है। बालूघाट चौकी इंचार्ज रोहित पांडे हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने घायलों को मेडिकल के लिए भेजा और दोनों पक्षों से 18 महिलाओं सहित 26 लोगों को हिरासत में लेकर गंगाघाट कोतवाली लेकर आए। कोतवाली प्रभारी जेबी पांडे ने दोनों पक्षों से कालू, राजा, ज्योति, बब्लू, सलमा, ज्योति पत्नी राजा, सुनीता, गुड्डी, रीता, तारा, विमला, मधु, बिटाना, मझला, गुडिया, रिंकी, रुबी, श्रीदेवी, जालबाबू मुरली, तारखाबू, सागर, ज्ञान सिंह, सतीश, रेशमा, सुमन समेत 26 लोगों के खिलाफ 151 की कार्रवाई करते हुए आज कोर्ट भेज दिया था। कोर्ट से जमानत होने के बाद आज एक दर्जन से अधिक महिलाएं और पुरुष पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंकर घेराव किया।

Share It