उन्नाव में डंपर ने बाइक सवार राजमिस्त्री को मारी टक्कर जिसके बाद मौके पर हुई उसकी मौत

उन्नाव:- जनपद उन्नाव में आज सुबह एक डंपर ने बाइक सवार एक राजमिस्त्री को पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह उछलकर सड़क पर जा गिरा और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी। उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के त्रिभुवनखेड़ा निवासी सियाराम (40) राजमिस्त्री का काम करता था। वह आज सुबह कानपुर काम करने जा रहे था तभी हाईवे पर लखनऊ की ओर से आ रहे एक डंपर ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वही बीच सड़क पर शव पड़ा होने के कारण हाइवे पर भीषण जाम लग गया।

घटना की जानकारी पर मौके पर पहुँचे परिजनों ने हाईवे को जाम करने का प्रयास किया। बीच सड़क पर शव पड़ा होने के कारण हाइवे पर भीषण जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सड़क के किनारे करवा कर कब्जे में लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Share It