उन्नाव:- जनपद उन्नाव के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और सीडीओ दिव्यांशु पटेल जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया। वार्ड में गंदगी देख जिलाधिकारी का पारा काफी हाई हो गया। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को जमकर फटकारा है और सीएमओ को सख्त निर्देश भी दिए।

जनपद उन्नाव के उमाशंकर दीक्षित जिला अस्पताल में जिला अधिकारी रविंद्र कुमार और सीडीओ दिव्यांशु पटेल औचक निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले महिला वार्ड और पुरुष वार्ड की व्यवस्थाएं देखी वार्ड में अत्यधिक गंदगी देख जिलाधिकारी का पारा काफी हाई हो गया वहीं मौजूद सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने भी मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। वार्ड में भर्ती मरीजों से हाल-चाल जाना और उनसे स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं के बारे में पूछा है डॉक्टरों के व्यवहार, बातचीत की भी जानकारी ली। वार्ड से निकलने के बाद इमरजेंसी और ओपीडी कक्ष पहुंचे जहाँ मौजूद मरीजों से जानकारी ली डॉक्टरों द्वारा लिखी जा रही खून की जांच, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, टीवी की जांच के बारे में भी पूछा। इसके साथ ही साथ जिला अस्पताल के सभी डॉक्टरों को सख्त निर्देश भी दिए हैं कि कोई भी डॉक्टर मरीजों के लिए बाहर से कोई भी दवा नहीं लिखेगा ना ही कोई जांच लिखेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी सुविधाएं जिला अस्पताल में हैं सरकार द्वारा जो भी दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं वह हर हाल में मरीजों को दी जाए। गंदगी और कुछ स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही को लेकर सीएमओ सत्य प्रकाश को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि यदि दोबारा गंदगी पाई गई तो यह अंतिम अल्टीमेटम है।