उन्नाव में जाम में फंसने की वजह से महिला मरीज की मौत

उन्नाव:- जनपद उन्नाव के शुक्लागंज में नवीन गंगा पुल पर आज सुबह एक कार का टायर फट गया और बाइक में टक्कर लग गई जिसके बाद देखते ही देखते कुछ ही देर में पुल पर काफी लंबा जाम लग गया। इसी दौरान ई-रिक्शा से उपचार कराने जा रही एक महिला मरीज की जाम की वजह से हालत बिगड़ गई और जाम में फंस कर उसकी मौत हो गई। जनपद उन्नाव के मोहल्ला कंचन नगर निवासी रामचंद्र प्रजापति अपनी बेटी सावित्री (27) पत्नी अनिल कुमार की हालत बिगड़ने पर उपचार कराने के लिए ई-रिक्शा से कानपुर स्थित एक नर्सिंग होम ले जा रहे थे लेकिन जाम की वजह से ई-रिक्शा बीच रास्ते में ही फंस गया और इसी दौरान युवती की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। पिता का आरोप है कि जाम के कारण उनकी बेटी की मौत हुई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की शादी 2015 में उन्नाव के थाना दही के गांव दुर्जन खेड़ा में हुई थी। कुछ समय बाद बेटी की दोनों किडनी खराब हो गईं थी। पति बेटी को नवंबर माह में मायके छोड़ गया था तब से वही इलाज करा रहे हैं। कल रात भी बेटी का डायलिसिस करा कर घर लाए थे और आज सुबह फिर हालत बिगड़ जाने की वजह से उसे उपचार के लिए कानपुर ले जा रहे थे तभी जाम में ई-रिक्शा फंसने के कारण उनकी बेटी की मौत हो गई।

Share It