उन्नाव में चेकिंग के दौरान पकड़े गए चांदी के जेवर

उन्नाव/शुक्लागंज: विधानसभा चुनाव को लेकर स्टैटिक सर्विलांस टीम के प्रभारी लवकुश त्रिपाठी, गंगाघाट कोतवाल जेबी पांडेय और गंगा बैराज चौकी इंचार्ज मोहित कनौजिया के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें गंगाघाट कोतवाली की गंगा बैराज चौकी के पास वाहन चेकिग के दौरान एक कार को रोका गया। जिसमें 31 किलो 755 ग्राम चांदी के जेवर पकड़े गए। जिनकी कीमत 14 लाख 22 हजार 782 रुपये बताई जा रही है। कार सवारों से बिल मांगे गए तो वह दिखा नहीं पाए। चांदी पकड़े जाने की सूचना उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट डा.सूर्यप्रकाश शुक्ला व आयकर अधिकारी उन्नाव प्रमोद कुमार को दी गई। उन्होंने गंगाघाट कोतवाली पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। चांदी ले जा रहे युवक संदीप गुप्ता व होरीलाल गुप्ता ने अधिकारियों को बताया कि उनकी अचलगंज में अमित कुमार-पवन कुमार नाम से फर्म है। वह कानपुर चौक के एमके ट्रेडिग कंपनी से चांदी के जेवर खरीदकर अपनी फर्म ले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इसका भुगतान आरटीजीएस से किया गया है। जिसके बिल सहित अन्य कागजात दिखा दिए गए हैं। उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट व आयकर अधिकारी ने बताया कि जांच अभी चल रही है।

Share It