उन्नाव में गला घोंटकर हुई महिला की हत्या, चेहेरे को केमिकल से जलाए जाने की वजह से अभी तक नहीं हो सकी शिनाख्त

उन्नाव:- जनपद उन्नाव में जाजमऊ पुलिस चौकी के पास हाइवे स्थित रतीराम पुरवा गांव में कानपुर निवासी हाजी वारिस के पेट्रोल पंप के पीछे कपड़ों के कतरन की झाल के नीचे रविवार को एक महिला का शव मिला था। हत्यारों ने महिला के चेहरे को केमिकल से जला दिया था जिसकी वजह से उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। महिला की शिनाख्त कराने के लिए 72 घंटे तक शव मर्च्युरी में रखवाया गया था। जहां तीन डॉक्टरों के पैनल ने उसका पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है और इस दौरान उन्होंने नाखून, बाल, होंठ समेत 13 जगह के नमूने लिए हैं। हत्या के बाद हत्यारों ने शिनाख्त मिटाने के लिए चेहरे पर केमिकल डाला था। वहीं पुलिस अभी तक मृतका की शिनाख्त नहीं कर सकी है। जबकि घटना स्थल के मोड़ के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में चार लोग एक सफेद कार से आते दिखाई पड़े है। पुलिस टीम बराबर महिला की शिनाख्त कराने के लिए जुटी हुई है।

Share It