उन्नाव:- उन्नाव में लगातार बढ़ रही गर्मी के साथ ही साथ बीमारियां भी बढ़ती जा रही है। जिला अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। आज ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड में उल्टी और दस्त के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा देखा गया इसके साथ ही साथ इमरजेंसी में एक बेड पर दो-दो मरीजों को लिटाकर इलाज हो रहा है। ओपीडी में उल्टी, दस्त, पेट रोग और हीट स्ट्रोक के अबतक दो सौ से अधिक मरीज पहुंच चुके है। तापमान में बढ़ोतरी के साथ डायरिया व बुखार ही नहीं बल्कि त्वचा के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है और लोगों को एलर्जी की शिकायत हो रही है। डॉक्टरों की माने तो पिछले एक सप्ताह से मरीजों की संख्या काफी बढ़ रही है।
जिला अस्पताल में तैनात वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. आलोक पांडेय ने बताया कि बढ़ती गर्मी की वजह से लोग अधिक बीमार हो रहे हैं। अधिकतर मरीजों को उल्टी, दस्त, पेट दर्द, डिहाईड्रेशन की शिकायत हो रही है। बच्चों से लेकर बड़े तक इन बीमारियों की चपेट में बहुत तेजी से आ रहे हैं। गर्मी के साथ ही साथ दूषित पानी पीने और भोजन की वजह से यह दिक्कतें लोगों के सामने आ रही हैं तो वही बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. बृजकुमार ने बताया कि ओपीडी में आज सौ से अधिक बच्चे पहुंचे। जिसमें से आधे बच्चों को पेट दर्द, उल्टी, दस्त की शिकायत थी। जिसमें से पांच गंभीर बच्चों को इमरजेंसी में भर्ती किया गया है। यहां डायरिया और बुखार से पीड़ित तीस से अधिक मरीजों को भर्ती किया गया है। वार्ड में मरीजों की संख्या अधिक होने पर एक बेड पर दो-दो बच्चों को लिटाकर उनका इलाज किया जा रहा है।