उन्नाव में कुछ दिन पूर्व जाम की वजह से से हुई महिला मरीज की मौत के बाद हरकत में आया प्रशासन

उन्नाव:- जनपद उन्नाव के कंचन नगर निवासी रामचन्द्र प्रजापति की बेटी सावित्री (27) की कुछ दिन पूर्व हैलट अस्पताल ले जात समय जाम में फंसकर मौत हो गई थी जिसके बाद सूचना पर पुलिस ने मृतका के घर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और आलाधिकारियों को अवगत कराया। महिला की मौत पर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने संज्ञान लिया और सुबह से ही नवीन पुल मोड़ पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात करने के निर्देश दिए है और लोडर से मोबाइल बैरियर भेजे है जिसे नवीन पुल द्वार पर लगाया गया है। जिससे कानपुर से मनोहर नगर और बालूघाट की ओर जाने वाले वाहन सवारों को अब घूम कर जाना पड़ेगा क्योंकि कई बार जल्दबाजी में निकलने के कारण नवीन पुल पर जाम की स्थिति भी बन चुकी है और मोबाइल बैरियर लगने से शुक्लागंज व कानपुर से आने वाले वाहन आगे निकलने की होड़ में आड़े तिरछे-घुसकर जाम का कारण न बन सके। उन्नाव के बालू घाट मोड़ से लेकर नवीन गंगा पुल तक रोजाना काफी लंबा जाम लगता था। इसकी शिकायत कई बार नगर के लोगों ने अधिकारियों से की लेकिन उनकी नहीं सुनी गई अब आखिरकार जाम में फंसने से एक महिला मरीज की मौत हो जाने के बाद पुलिस प्रशासन नींद से जागा है और अब बैरियर समेत यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती की है।

Share It