उन्नाव:- जनपद उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र के ग्राम हुंडा निवासी विपिन कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद का गांव के ही रहने वाले महेश से चार महीने पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिस पर महेश ने विपिन पर आसीवन थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था। कुछ दिन बाद महेश की किन्हीं कारणों के चलते मौत हो गई थी। जिस पर मां ने शव का पोस्टमार्टम कराया था और महेश की मौत के बाद विपिन को डर सता रहा था और साथ ही साथ कुछ लोग उसे बहका रहे थे कि अब तुम्हें जेल जाना पड़ेगा। उधर मुकदमे की जांच कर रहे दरोगा ओम प्रकाश यादव पर विपिन ने पैसे मांगने का आरोप लगाया था और गुरुवार एसपी ऑफिस पहुंचकर खुद पर पेट्रोल छिड़क आग लगाने की कोशिश भी की थी जिसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और बचाया और उसे उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। युवक का आरोप था कि आसीवन थाने में तैनात दरोगा ने एक मुकदमे में उससे पैसों की मांग की थी और उसे गंभीर धाराओं में जेल भेजने की लगातार धमकी दे रहे थे। देर रात एसपी ने जांच पड़ताल के बाद दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है साथ ही जांच सीओ बांगरमऊ को सौंपी दी है।