उन्नाव में एचटी लाइन की सप्लाई काटकर चोरों ने ट्रांसफार्मर से आयल और तांबे का तार किया चोरी

उन्नाव:- जनपद उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली के अंतर्गत गंजमुरादाबाद कस्बा स्थित नटपुरवा मोड़ पर मेन लाइन पर रखे ट्रांसफार्मर पर चोरों ने चालू एचटी लाइन की सप्लाई काटकर उससे जुड़े ट्रांसफार्मर का कवर छोड़ कीमती सामान पार कर दिया इसके साथ ही साथ चोरों ने उसमें भरा लगभग 325 लीटर आयल के अलावा 125 किलो तांबे की बाइंडिग भी चुरा ली। लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर का तांबा 600 रुपये किलो कबाड़ में बिकता है। जबकि उसका तेल 200 रुपये प्रति लीटर तक बिकता है। कुल चोरी गए सामान की कीमत दो लाख से अधिक आंकी जा रही है। लोगों का कहना है कि गंजमुरादाबाद क्षेत्र में चोरों का गैंग सक्रिय है। उनके पास आधुनिक उपकरण भी हैं। बांगरमऊ कोतवाल ब्रजेंद्रनाथ शुक्ल ने बताया कि फील्ड यूनिट व डाग स्क्वाड टीम ने भी जांच कर साक्ष्य एकत्र किए हैं। वहीं विद्युत विभाग के जेई नीरज कुमार ने चोरी के संबंध में तहरीर दी है।

Share It