उन्नाव:- जनपद उन्नाव के कटरी पीपरखेड़ा ग्राम सभा में सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा की गई प्लॉटिंग पर आज प्रशासन का बुलडोजर जमकर गरजा। सर्वे विभाग की टीम ने सहायक अभिलेख प्रभारी के निर्देश पर करीब साढ़े छह बीघा सरकारी जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। प्रशासन की इस कार्यवाही से प्लाटिंग करने वाले भूमाफियाओं के मंसूबे पर पानी फिर गया। जनपद उन्नाव के कटरी पीपरखेड़ा ग्राम सभा में नवीन परती पड़ी सैकड़ों बीघा जमीन पर भूमाफियाओं ने अपनी नजर गड़ा कर उस पर अवैध तरीके से प्लाटिंग कर दी। भूमाफियाओं ने ग्रामसभा के भूमि संख्या 1757, 1762ख, 1168 पर करीब साढ़े छह बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग कर दी और इसी भूमि पर बहुत से लोगों ने भवन तक खड़ा करा लिया। शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बार फिर प्रशासन हरकत में आया और वर्ष 2015 में जिलाधिकारी के आदेश पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को चलन में लाया गया।
सहायक अभिलेख प्रभारी आत्म स्वरूप श्रीवास्तव के आदेश पर कानूनगो विनोद कुमार, सर्वे लेखपाल अजय कुमार वर्मा, राकेश कुमार शर्मा, सुधीर तिवारी, चकबंदी सर्वे लेखपाल सचित श्रीवास्तव, गणेश कुमार व राजस्व लेखपाल सत्यम शर्मा ध्वस्तीकरण कार्यवाही करने मौके पर पहुंचे। जहां चिंहित की गई करीब साढ़े छह बीघा जमीन पर की गई प्लाटिंग पर भवन खड़े हैं जिसको बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। विनोद कुमार ने बताया कि अन्य भूमि पर हुए अवैध निर्माण को भी ध्वस्त किया जायेगा। कटरी पीपरखेड़ा में ग्राम सभा की जमीन पर दस आवासीय भूखंड खड़े हो गए हैं। जिसमें वर्तमान समय में परिवार भी रह रहा हैं। ऐसे लोगों को बेदखल करने के लिए अब जिला प्रशासन नोटिस तामीला का सहारा लेगा। सर्वे विभाग का कहना है कि 1718, 1770, 1704 में लगभग दस आवासीय भवन खड़े हैं जिनको ध्वस्त करने के लिए पहले नोटिस दी जाएगी।