उन्नाव में अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, हादसे में दो लोग हुए घायल

उन्नाव:- जनपद उन्नाव में दही थाना क्षेत्र के लखनऊ-कानपुर हाईवे पर स्थिति सेलिब्रेशन बैंक्विट हॉल के सामने लखनऊ की तरफ से ट्रैक्टर ट्राली लेकर अजगैन थाना क्षेत्र के ग्राम दिरगज खेड़ा निवासी सुशील पुत्र दिनेश और ग्राम मक्का खेड़ा के रहने वाले रामलखन आ रहे थे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ट्राली में टक्कर मार दी और टक्कर लगते ही ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। ट्राली पलटते ही दोनों चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद हाइवे पर जाम लगने लगा। सूचना पर औद्योगिक चौकी इंचार्ज प्रशांत द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक की पहचान कर भतीजे को फोन कर घटना की जानकारी दी इसके साथ ही साथ एंबुलेंस को सूचना देकर दोनों घायलों और भतीजे सुशील को जिला अस्पताल भेजकर भर्ती कराया है और हाईवे पर पड़े ट्रैक्टर ट्राली को जेसीबी की मदद से किनारे कराया है जिसके बाद लखनऊ-कानपुर हाईवे का यातायात सुचारु रुप से शुरू हो सका है।

Share It