उन्नाव बीएसए संजय तिवारी ने देवारा कलां प्राइमरी स्कूल में पुरातन छात्र सम्मलेन का किया शुभारंभ

उन्नाव:- जनपद उन्नाव में प्राथमिक विद्यालय देवारा कलां द्वितीय में स्कूल चलों अभियान के तहत आज पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका उन्नाव बीएसए संजय तिवारी ने शुभारंभ किया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर स्टॉल लगाया।

उन्नाव बीएसए संजय तिवारी का विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रशांत बाजपेई ने स्वागत किया। इस दौरान बीएसए ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा स्कूल परिसर में ब्रेक द कैस्टल, बॉल इन द बॉस्केट, पॉप द बैलून, फाइंड क्यून, थ्रो द रिंग, मेंहदी स्टॉल लगाए गए। जिसको बीएसए ने देखा और पुरातन छात्रों की मेहनत की सराहना की इसके साथ ही साथ उन्होंने स्कूल के कक्ष, रसोई घर, पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय, स्मार्ट क्लास, फर्नीचर आदि का निरीक्षण भी किया। जहां विद्यालय में प्रोजेक्टर रूम और पुस्तकाल की उन्होंने प्रशंसा की। कार्यक्रम में 150 पुरातन छात्र शामिल हुए। जहां स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर सरिता द्विवेदी, दीप्ति, शिखा, अल्का बाजपेई, अखिलेश शुक्ला, आनंद यादव, दिव्यांशी शुक्ला, तृप्ति मिश्रा, मीरा, मोना, माला, अल्का, नीरजा आदि मौजूद रहीं। देवारा कला द्वितीय विद्यालय में तैनात शिक्षक-शिक्षिकाएं यहां पर पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की बेहतर पढ़ाई के साथ ही साथ साफ-सफाई और सुविधा के लिए अपने वेतन से भी कुछ पैसा लगाते हैं। व्यवस्थाएं बेहतर हैं बीएसए निरीक्षण किया तो अन्य स्कूलों से सुविधाएं व्यवस्थाएं ठीक मिली जिस पर उन्होंने मौजूद शिक्षकों की भी प्रशंसा की है।

Share It