उन्नाव जनपद में सड़क हादसे में बाइक सवार की हुई मौत जबकि बेटा व बेटी हुए घायल

उन्नाव:- लखनऊ-कानपुर हाईवे पर दही थाना क्षेत्र के मुर्तजानगर के पास डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक में पीछे बैठे अजगैन कोतवाली के कस्बा नवाबगंज निवासी 65 वर्षीय संतोष की मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा 22 वर्षीय उनका बेटा आकाश व बेटी मधु घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक संतोष अपने बेटे व बेटी के साथ भतीजी के बेटे की शादी में शुक्रवार शाम बाइक से बिठूर गया था। शनिवार सुबह घर लौटते समय हादसे का शिकार हो गया।

Share It