उन्नाव जनपद में मंदिर से कीमती लक्ष्मण-सीता जी की मूर्ति चोरी

उन्नाव:- उन्नाव जनपद में सफीपुर कस्बा के टिकुली मोहल्ला स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर में रविवार रात चोरों ने लगभग 60 किलो वजनी सीता जी की दो व लक्ष्मण जी की 1 मूर्ति पार कर दी और मूर्ति अष्टधातु की होने की चर्चा है इसके साथ ही साथ मंदिर प्रांगण में शराब के पाउच मिले भी मिले हैं। मंदिर के अंदर लगा लोहे का गेट व अन्य सामग्री भी चोर चोरी कर ले गए। स्थानीय लोगों ने 4-5 चोरों द्वारा घटना किए जाने की आशंका जताई है। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

Share It