उन्नाव:- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित करने आज उन्नाव जनपद पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी को समर्थन मिल रहा है, उन्नाव में सभी 6 सीटें जीत रहे हैं। पहले चरण से समाजवादी पार्टी आगे बढ़ रही है। जो लोग गर्मी निकालने की बात कर रहे थे उनके समर्थक ठंडे हो गए हैं। दूसरे चरण के बाद बीजेपी के कार्यकर्ता शून्य हो गए हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि धान खरीद में लूट हुई है। डबल इंजन की सरकार में महंगाई भी डबल हुई। बीजेपी जीती तो पेट्रोल 200 पार होगा। जानवर खुले में घूम रहे है और किसान रात में फसल ताक रहे हैं। कहा कि सांड के हमले से किसी की भी मौत होने पर समाजवादी पार्टी 5 लाख देगी। अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 11 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया। साथ ही 300 यूनिट फ्री बिजली देने की भी बात कही। किसानों को सिंचाई के लिए बिजली माफ होगी। कन्या विद्या धन इस बार 36000 दिया जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बनने पर उन्नाव के कारखानों को विशेष पैकेज दिया जाएगा इसके साथ ही साथ उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बाबा मुख्यमंत्री लैपटॉप ही नहीं स्मार्ट फोन भी नहीं चला पाते।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उन्नाव की सदर विधानसभा से प्रत्याशी डॉ. अभिनव कुमार, मोहान विधानसभा से प्रत्याशी डॉ. आँचल वर्मा, बांगरमऊ विधानसभा से प्रत्याशी डॉ. मुन्ना अल्वी, भगवंतनगर विधानसभा से प्रत्याशी अंकित सिंह परिहार, पुरवा विधानसभा से प्रत्याशी उदयराज यादव, सफीपुर विधानसभा से प्रत्याशी सुधीर रावत, उन्नाव जनपद के चुनाव संचालन प्रभारी राम कुमार जी, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।