उन्नाव:- जनपद उन्नाव में सदर कोतवाली के अंदर से दो दिन पहले पुलिसकर्मियों की घोर लापरवाही के चलते आर्म्स एक्ट का एक मुल्जिम सदर कोतवाली से दीवार फांद कर भाग गया था। मुल्जिम की तलाश के लिए तमाम टीमें और एक स्पेशल टीम को लगाया गया है और दो दिन से अलग-अलग स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है। इंस्पेक्टर कोतवाली का दावा है जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। उक्त मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है और सुरक्षा में लगे होमगार्डों की लापरवाही को देखते हुए कमांडेंट को कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा है।
जनपद की मगरवारा चौकी इंचार्ज प्रेम नारायण सरोज ने दो अवैध मंजू के साथ भवानी खेड़ा के रहने वाले धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया था और उसके खिलाफ सदर कोतवाली में आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर उसको जीडी में दाखिल कर दिया था लेकिन वहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे हवालात में न बंद करके उसे मुंशीआने में बैठा दिया जिसके बाद सोमवार की सुबह ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी सो गए इसी दौरान मौका पाकर अपराधी मुंशीयाने से बाहर निकलकर दीवार फांदकर फरार हो गया जिसके बाद मुल्जिम गायब होने के बाद हड़कंप मच गया और जनपद में एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए। गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई है लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी अभीतक हाथ नहीं लगा है। लापरवाही के चलते पुलिसकर्मियों पर मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने लापरवाही करने के मामले में हेड मुहर्रिर बाबू सिंह सचान और पहरे पर लगा सिपाही गौरव कुमार राजपूत को निलंबित कर दिया है। वही ड्यूटी पर लगे दो होमगार्ड की लापरवाही के चलते कमांडेंट को कार्यवाही के लिए भी रिपोर्ट भेजी है।