उन्नाव के आदर्श नगर मोहल्ले में लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रही जनता, एक्सईएन बोले समस्या दूर होगी

उन्नाव:- जनपद उन्नाव के आदर्श नगर नगर मोहल्ले में पिछले पांच वर्षो से एलटी लाइन न बदले जाने के कारण लगभग दो सौ बिजली उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इस मोहल्ले में जर्जर तारों के साथ पुरानी एलटी लाइन पड़ी होने के कारण घरों में लो वोल्टेज की काफी समस्या बनी रहती है और यहाँ ट्रांसफार्मर की क्षमता भी अभी तक नहीं बढ़ाई गई है जिसकी वजह से गर्मी के मौसम में 70 से 80 वोल्टेज आने के कारण घरों में लगे पंखे भी हवा नहीं देते हैं। उक्त समस्या को लेकर क्षेत्र के रहने वाले लोगों ने गोकुल बाबा स्थित सबस्टेशन पर कई बार अधिकारियों से लो वोल्टेज की समस्या दूर करने की शिकायत भी की लेकिन विभाग के लोगों ने सिर्फ आश्वासन दिया। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि नई एबीसी लाइन डालने के लिये तत्कालीन एसडीओ और जेई ने मौके पर पहुंच कर जर्जर तारों का निरीक्षण भी किया था इसके साथ ही साथ पिछले वर्ष मार्च माह में अधिशाषी अभियंता उपेन्द्र तिवारी ने भी लो वोल्टेज की स्थिति भी देखी थी लेकिन इसके बावजूद भी विभाग के लोगों ने ध्यान नहीं दिया। जिससे समस्या जस की जस बनी हुई है और लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही है।


एक्सईएन विद्युत विभाग उपेन्द्र तिवारी ने बताया कि उन्हें आदर्श नगर में लो वोल्टेज की समस्या की जानकारी हुई है, तत्काल कार्यवाही की जाएगी और लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाई जाएगी।

Share It