उन्नाव की सफीपुर विधानसभा जो दलित बाहुल्य है लेकिन इस सीट पर कभी नहीं जीत पाई बहुजन समाज पार्टी

उन्नाव- उन्नाव की सफीपुर विधानसभा सीट जोकि सुरक्षित सीट है और साहित्यकार भगवती चरण वर्मा की जन्मस्थली भी है। अब तक हुए विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी इस विधानसभा में जीत हासिल नहीं कर सकी। हालांकि 1996 से अब तक बहुजन समाज पार्टी चुनाव में नम्बर दो के स्थान पर बनी रही।

सफीपुर विधानसभा से अब तक के विधायक

1- 1951 मोहनलाल (कांग्रेस पार्टी)
2- 1957 शिवगोपाल (निर्दलीय)
3- 1962 गोपीनाथ दीक्षित (कांग्रेस पार्टी)
4- 1967 बांगरमऊ में शामिल हो गई थी सफीपुर विधानसभा
5- 1969 अनवार अहमद (भारतीय क्रांति दल)
6- 1974 सुंदरलाल (भारतीय क्रांति दल)
7- 1977 सुंदरलाल (जनता पार्टी)
8- 1980 हरप्रसाद (कांग्रेस पार्टी)
9- 1985 सुंदरलाल (लोकदल)
10- 1989 सुंदरलाल (जनता दल)
11- 1991 सुंदरलाल (जनता दल)
12- 1993 बाबूलाल (भारतीय जनता पार्टी)
13- 1996 बाबूलाल (भारतीय जनता पार्टी)
14- 2002 सुंदरलाल (समाजवादी पार्टी)
15- 2007 सुधीर कुमार (समाजवादी पार्टी)
16- 2012 सुधीर कुमार (समाजवादी पार्टी)
17- 2017 बम्बालाल दिवाकर (भारतीय जनता पार्टी)

मतदाताओं के जातिगत आकड़े (अनुमानित)

-पासी 73 हजार

  • रैदास 67 हजार
  • ब्रह्मण 36 हजार
  • लोधी 35 हजार
  • मुस्लिम 32 हजार
  • क्षत्रिय 22 हजार
  • वैश्य 16 हजार
  • यादव 20 हजार

सफीपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 334743 है। जिसमें पुरुष-185645, महिला -149093, अन्य- 05 है। वर्तमान समय में इस विधानसभा से भाजपा के बंबालाल दिवाकर मौजूदा विधायक है जिन्होंने वर्ष 2017 में पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा और विधायक बने। बंबालाल दिवाकर का देश एवं विदेश में कई स्थानों पर चश्मा का बड़ा कारोबार है। भाजपा ने बंबालाल दिवाकर को पुनः प्रत्याशी बनाया है। बहुजन समाज पार्टी ने राजेंद्र गौतम को अपना प्रत्याशी बनाया है जो मूलरूप से सदर तहसील के अकबरपुर दबौली गांव के रहने वाले हैं इनके पिता किसान थे। राजेंद्र गौतम ने 2007 में बहुजन समाज पार्टी के बूथ अध्यक्ष से अपना राजनीतिक कैरियर शुरू किया था। साल 2009 में सेक्टर अध्यक्ष बनाए गए इसके बाद साल 2014 में विधानसभा क्षेत्र सचिव बनाया गए और 2019 में लखनऊ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी मिली। अब बहुजन समाज पार्टी ने सफीपुर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है। समाजवादी पार्टी ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुधीर रावत, कांग्रेस पार्टी ने शंकरलाल गौतम को प्रत्याशी बनाया है।

सफीपुर विधानसभा की बात की जाए तो कड़ा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी बंबालाल दिवाकर और बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी राजेंद्र गौतम में है। अब देखना यह होगा कि क्या इसबार इस विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी का खाता खुलेगा या फिर नहीं यह तो 10 मार्च को ही पता चलेगा लेकिन सभी दल अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित मान रहे है।

✍🏻
कुलदीप वर्मा, उन्नाव

Share It