उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर भाजपा का खाता पहली बार कुलदीप सिंह सेंगर की जीत से खुला था

उन्नाव:- उन्नाव जनपद की बांगरमऊ विधानसभा जो सूबे की राजधानी लखनऊ और हरदोई जनपद से सटी हुई है। यह विधानसभा सीट 1962 के विधानसभा चुनाव से अस्तित्व में है।

बांगरमऊ विधानसभा से अबतक के विधायक

1- 1962 सेवाराम (कांग्रेस पार्टी)
2- 1967 एस गोपाल (जनसंघ)
3- 1969 गोपीनाथ दीक्षित (कांग्रेस पार्टी)
4- 1974 राघवेंद्र सिंह (बीकेडी)
5- 1977 जगदीश प्रसाद त्रिवेदी (जनता पार्टी)
6- 1980 गोपीनाथ दीक्षित (कांग्रेस पार्टी)
7- 1985 में भी गोपीनाथ दीक्षित (कांग्रेस पार्टी)
8- 1989 अशोक कुमार सिंह (जनता दल)
9- 1991 गोपीनाथ दीक्षित (कांग्रेस पार्टी)
10- 1993 अशोक कुमार सिंह (सपा)
11- 1996 रामशंकर पाल (बसपा)
12- 2002 रामशंकर पाल (बसपा)
13- 2007 कुलदीप सिंह सेंगर (सपा)
14- 2012 बदलू खान (सपा)
15- 2017 कुलदीप सिंह सेंगर (भाजपा)
16- 2020 श्रीकांत कटियार (भाजपा)

मतदाताओं के जातीय समीकरण

बांगरमऊ विधानसभा सीट से जातीय समीकरणों की बात करें तो यहाँ अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं की बहुलता वाली सीट है। इस विधानसभा क्षेत्र में अनुमानों के अनुसार ब्राह्मण, ठाकुर, गुप्ता, कलवार और यादव मतदाता काफी संख्या में हैं। पाल, पासी के साथ ही दलित मतदाता भी बांगरमऊ विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम निर्धारित करने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं।

2017 में बांगरमऊ विधानसभा सीट को अपने कब्जे में करने के लिए भाजपा ने कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी में शामिल कराया और प्रत्याशी बनाया इसका नतीजा यह हुआ कि 55 साल से बांगरमऊ विधानसभा सीट पर जीत के लिए तरस रही भाजपा का कमल यहां से कुलदीप सिंह सेंगर ने खिलाया और विधायक बने।

बांगरमऊ विधानसभा उस वक़्त पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई थी जब यहाँ से जनपद के कद्दावर विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर गैंगरेप के आरोप लगा और पार्टी की किरकिरी भी खूब हुई हालांकि बाद में भाजपा ने कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निष्कासित कर दिया। इस मामले में कोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर को उम्र कैद की सजा सुनाई और उन्हें विधायकी से हाथ धोना पड़ गया था हालांकि कुलदीप सिंह सेंगर के समर्थक आज भी इसे एक राजनीतिक षडयंत्र मानते हैं और सीबीआई की जांच पर सवाल खड़े करते हैं। जिसके बाद रिक्त हुई सीट से उपचुनाव में भाजपा ने पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकांत कटियार को प्रत्याशी बनाया और उन्होनें जीत दर्ज की।

बांगरमऊ विधानसभा में कुल मतदाता 338903 है। जिसमें पुरुष- 185357, महिला- 153516, अन्य 30 है। वर्तमान समय में इस विधानसभा से भाजपा के श्रीकांत कटियार विधायक है और पार्टी ने अबकी फिरसे उन्हें प्रत्याशी बनाया है। समाजवादी पार्टी ने मुन्ना अल्वी, बहुजन समाज पार्टी ने रामकिशोर पाल, कांग्रेस पार्टी ने आरती बाजपेयी को प्रत्याशी बनाया है।

बांगरमऊ विधानसभा की बात की जाए तो कड़ा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत कटियार, बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी रामकिशोर पाल, कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी आरती बाजपेयी में है।

✍🏻
कुलदीप वर्मा, उन्नाव


Share It