उत्तर प्रदेश के संभल में एक मंदिर के महार्थी की लाठी से मार मार के की गयी हत्या !

आज उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मंदिर के महार्थी का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। प्राचीन पातालेश्वर महादेव मंदिर के महंत भरत गिरी महाराज का 8 जुलाई के रात अज्ञात लोगों ने लाठी से मार मार के हत्या कर दी। शुक्रवार की सुबह जब कुछ श्रद्धालु पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो महंत का शव खून से लिपटा हालत में पड़ा मिला। उन्होंने तुरन्त यह सुचना पुलिस को दी, हत्या की सुचना से पुलिस में हड़कंप मच गई ! आनन-फानन में कई थानों की पुलिस और अफसर मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने महंत का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महज दो घंटे में ही पूरे मामले को खुलासा कर दिया और मुजरीम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।


पुलिस का कहना है कि सात दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल कर आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। पुलिस ने खुलासा किया कि महंत का आरोपी मोनू नाम के सख्स से झगड़ा हुआ था। महंत पर आरोप है कि उसने मोनू को अपमानित किया था और इसी का बदले लेने के लिए आरोपी ने महंत की हत्या करने की ठान ली थी

Share It