उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक दारोगा दूसरी महिला के साथ होटल में रंगरेलियां मनाते पकड़ाया, पत्नी ने थाने के सामने की खूब धुनाई !

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में इंस्पेक्टर को आशिक मिजाजी भारी पड़ गई। इस्पेक्टर को दूसरी पत्नी ने महिला के साथ होटल में देख लिया। इसके बाद इंस्पेक्टर की दूसरी पत्नी ने पहले होटल में उनके साथ मारपीट की। फिर थाने के बाहर भी जमकर हंगामा किया। पूरे मामले में पुलिस आयुक्त ने इंस्पेक्टर को निलंबित कर मामले की जांच एसीपी कर्नलगंज को सौंपी है।

पूरा मामला कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र का है, जहां तैनात इंस्पेक्टर अरुण कुमार सोमवार को किसी महिला के साथ इश्क लड़ा रहे थे। उसी समय फर्रुखाबाद से उनकी पत्नी ने आकर उनको रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके बाद पति-पत्नी में जमकर लात-घूंसे चले। पत्नी ने इसकी शिकायत अधिकारियों से कर दी।

इस पर पुलिस कमिश्नर ने थाना इंचार्ज से तुरंत रिपोर्ट मांगी। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर उस समय इलाके के होटल केडी पैलेस में रुके थे, जहां से उन्हें तुरंत सस्पेंड कर दिया गया। इस मामले में सबसे शर्मनाक बात ये है कि जिस समय इंस्पेक्टर साहब रंगेहाथ पकड़े गए, उसी समय उनके इलाके में पुलिस महिला शक्ति संगम कार्यक्रम कर रही थी।

फर्रुखाबाद के रहने वाली मंजू कठेरिया कई सालों से अरुण के साथ कैंट स्थित सरकारी आवास में रह रही थी। मंजू खुद को और उनकी दूसरी पत्नी बताती है। पत्नी ने परिवार के कुछ लोगों को इकट्ठा किया और वो उस होटल पर जा धमकी जहां, उसका बेखबर पति गर्लफ्रेंड के साथ होटल में मौज-मस्ती करने में मशरूफ था।

होटल पर पत्नी ने धावा बोलकर इंस्पेक्टर पति को रंगे हाथ दबोच लिया। प्रेमी इंस्पेक्टर की पत्नी द्वारा इस तरह अचानक बोले गए धावे से गर्लफ्रेंड भी सकते में आ गई। गुस्से में बिफरी पत्नी ने पहले तो जी भरकर पति की महिला मित्र को जमकर खरी-खोटी सुनाई। पति ने जब बीच-बचाव करना चाहा तो, बीवी और उसके साथ मौजूद लोग भारी पड़ गए।

दोनो पक्षों में होटल के भीतर ही मारपीट गुत्थमगुत्था हो गई, जिसके हाथ में जो पड़ा वही उसने एक दूसरे के ऊपर दे मारा.खैर इस मामले में होटल मैनेजर का कहना है कि इंस्पेक्टर अरुण कुमार होटल में आते थे और हाथ-मुंह धोकर चले जाते थे। वहीं थाने के अन्य पुलिस कर्मियों का कहना था कि अरुण कुमार के साथ दूसरी महिला के चक्कर में मारपीट हो चुकी है, जिसमें उनके हाथ पर प्लास्टर तक चढ़ गया था। फिलहाल कानपुर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share It