मशहूर हिल स्टेशन औली में भी जोरदार बर्फबारी हुई. जिसके बाद सभी रास्ते, होटल और घरों पर सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिख रही है। औली के पहाड़ी इलाकों में सोमवार को माइनस 2.89 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
उत्तराखंड के चमोली इलाके में भी सोमवार को भारी बर्फ गिरी है। इससे पूरा इलाका बर्फ से ढक गया है। लोगों को घरों के अंदर रहने को मजबूर होना पड़ रहा है।
उत्तराखंड के हर्षिल इलाके में भी सोमवार को बर्फबारी होने से पूरा इलाका बर्फ से ढक गया है। बदरीनाथ घाटी में हुई भारी बर्फबारी से सड़कें बंद हो गई हैं।
बता दें कि बदरीनाथ धाम के कपाट पिछले दिनों शीतकाल के लिए बंद हो चुके हैं। 30 दिसंबर को भी कुमाऊं संभाग के पहाड़ी इलाकों में मौसम खराब रहेगा।

हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। बर्फबारी के बाद पारा गिरने से पूरे राज्य में शीतलहर का प्रकोप भी शुरू हो गया है। पहाड़ों में बर्फबारी के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ रही है।
हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। बाकी जिलों में खासकर मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं बर्फबारी के बाद पारा गिरने से प्रदेशभर में शीतलहर का प्रकोप भी शुरू हो गया। पहाड़ों में बर्फबारी के साथ मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है।