उत्तराखंड के 45 साल के पुष्कर सिंह धामी ने रविवार (4 जुलाई 2021) को राजभवन, देहरादून में एक कार्यक्रम में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। पुष्कर सिंह धामी को भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को उत्तराखंड में विधायक दल का नया नेता चुना। वे राज्य के 11वें मुख्यमंत्री बन गए हैं.
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में पुष्कर सिंह धामी के अलावा, और दूसरे मंत्रियों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. इस समारोह में पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं भारतीय जनता पार्टी महासचिव प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम जी भी मौजूद थे।