देशभर में एक समान तिथि,वार, नक्षत्र,त्योहार तय करने के लिए केंद्र सरकार की पहल पर नेशनल कैलेंडर तय किया जाएगा। इसके लिए उज्जैन में दो दिन देशभर के ज्योतिषी,पंचांगकर्ता और खगोल विज्ञान से जुड़े विद्वान जुटेंगे।
विभिन्न अंचलों में पंचांगों के कारण व्रत-त्योहार,तिथि आदि को लेकर उत्पन्न होने वाले भेद समाप्त होंगे। इसके अलावा देश में अंग्रेजी कैलेंडर की जगह भारतीय कैलेंडर को मान्यता मिलेगी।
सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है की देशभर में एक समान सनातनी तिथि,वार,त्योहार तय करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की पहल पर नेशनल कैलेंडर तय किया जाएगा। इसके लिए उज्जैन में दो दिन देशभर के ज्योतिषी, पंचांगकर्ता और खगोल विज्ञान से जुड़े विद्वान जुटेंगे।
विभिन्न अंचलों से पंचांगों के कारण व्रत-त्योहार,तिथि आदि को लेकर उत्पन्न होने वाले भेद समाप्त होंगे।अभी देखने को मिलता है अमावस पूर्णिमा एकादशी और बहुत से तीज,त्योहार की तिथियां दो दो होती है इस कारण कोई आज मनाता है तो कोई कल मनाता है इस कारण हिंदू तीज त्योहारों में एकरूपता कम होती है इसी को ध्यान में रखते हुए पूरे देश और पूरे विश्व में हिंदू एक तिथि पर एक साथ तीज त्योहार मनाए इस को ध्यान में रखते हुए पूरे देश का सनातनी एक कैलेंडर करने के लिए मोदी सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है यह हिंदुओं को परंपरागत एक करने में मील का पत्थर साबित होगा।इसके अतिरिक्त देश में अंग्रेजी कैलेंडर की जगह भारतीय कैलेंडर को मान्यता मिलेगी।यह जानकारी प्रयागराज के प्रसिद्ध ज्योतिषी आचार्य धीरज द्विवेदी याज्ञिक जी ने दिया।यह भारतीय गौरव के उत्थान का अद्भुत प्रयास है। परन्तु देखना यह है कि इस पर विद्वानों का एक मत होगा कि नहीं और यह प्रयास कहां तक सफल हो पाता है।