पोस्टर रिलीज किए जाने के बाद से ही फिल्म ‘सीता’ लगातार चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में रामायण की कहानी को ‘सीता’ के दृष्टिकोण से दिखाने की प्रयास की जाएगी। पहले दीपिका पादुकोण को कास्ट किए जाने की खबरें आई थीं और फिर बाद में कहा गया कि करीना कपूर खान इस फिल्म में लीड रोल प्ले करेंगी लेकिन जानकरी क मुताबिक लीड रोल के लिए एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इस रोल के लिए काफी ज्यादा फीस की डिमांड कर दी थी।
‘थलाइवी’ के बाद ‘सीता’ कंगना की एक और पैन इंडिया फिल्म होगी जो 5 भाषाओं में रिलीज होगी। ‘सीता’ का निर्देशन आलौकिक देसाई करने वाले हैं। कई सारे नामों के बीच अब प्रोड्यूसरों ने कंगना रनौत के नाम पर मोहर लगा दी है। वहीं कंगना रनौत ने भी अपने इंस्टाग्राम से इसकी पुष्टि कर दी है।
फिल्म ‘सीता – द इंकार्नेशन’ के पोस्टर को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, ‘सीता – द इंकार्नेशन। इस बेहद टैलेंटेड टीम के साथ काम करने के लिए मैं खुश हूं। सीता राम के आशीर्वाद के साथ। जय सिया राम।’
वहीं डायरेक्टर अलौकिक देसाई ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘ये मेरे जीवन का सबसे गौरवान्वित पल है कि देवी लक्ष्मी की कृपा से मैं अपना ड्रीम डायरेक्शन प्रोजेक्ट अनाउंस कर रहा हूं। सीता – द इनकार्नेशन. थ्रिलर का मेरा अहसास अपने चरम पर है क्योंकि ‘बाहुबली’ के लेखक के.वी.विजेंद्र प्रसाद सर कहानी लेखक के तौर पर और मनोज मुंतशिर डायलॉग व लिरिक्स राइटर के तौर पर मेरे साथ जुड़ रहे हैं.’

कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इस समय काफी बिजी हैं उनकी फिल्म ‘थलाइवी’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ की शूटिंग में भी बिजी हैं। वहीं उनकी इस नई फिल्म ‘सीता’ की बात करें तो कुछ समय पहले ये रिपोर्ट्स आई थीं कि फिल्म के लेखक के वी विजेंद्र प्रसाद की इस रोल के लिए पहली पसंद कंगना रनौत ही हैं।