इमरान खान ने बनाई गंदगी की सफाई पर ध्यान दें लोग: पाक पीएम की पूर्व पत्नी।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पास सत्ता में अब कुछ ही समय शेष बचा है। सत्ता में बने रहने के लिए उनकी पार्टी को समर्थन दे रही अन्य पार्टियां तो पहले ही उनका साथ छोड़ चुकी हैं और इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के कई नेताओं को भी इमरान पर भरोसा नहीं रहा।

कुल मिलाकर इमरान के लिए समय ठीक नहीं चल रहा है। ऐसे में उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान भी कहां चुप रहने वाली थी। उन्होंने भारतीय टीवी चैनलों से बात करते हुए इमरान पर कई आरोप लगाए और कहा कि उनका समय खत्म हो चुका है। रेहम खान ने कहा है कि देश के लोगों को इमरान खान द्वारा बनाई गई गंदगी को साफ करने के लिए एक साथ खड़े होने पर ध्यान देना चाहिए।

खान 2018 में “नया पाकिस्तान” बनाने के वादे के साथ सत्ता में आए थे, लेकिन वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रण में रखने की बुनियादी समस्या को दूर करने में बुरी तरह विफल रहे। जिससे विपक्ष को इमरान सरकार को टारगेट करने का मौका मिला।

पूर्व पत्नी रेहम खान ने इमरान खान के भाषण की तीखी आलोचना करते हुए ट्वीट किया, ”पाकिस्तान महान था जब आप पीएम नहीं थे”। आपको बता दें कि इससे पहले 31 मार्च को किए एक ट्वीट में रेहम खान ने इमरान खान की समझदारी पर सवाला उठाया था।

उन्होंने कहा था, ‘इस आदमी के पास सबकुछ है, लेकिन अक्ल नहीं।’ वहीं, पाकिस्तान के विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अपना विरोध तेज करते हुए कहा कि केवल इस्तीफा देकर ही उन्हें सम्मानजनक विदाई मिल सकती है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को यह कहते हुए इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था कि वह आखिरी गेंद तक संघर्ष करेंगे। गुरुवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में, इमरान खान ने कहा कि वह यह कहते हुए इस्तीफा नहीं देंगे कि उनकी पार्टी के बागी विधायकों ने अपना विवेक बेच दिया है।

इमरान खान ने कहा, “किसी ने मुझसे इस्तीफा देने के लिए कहा। मैं इस्तीफा दे दूंगा। 20 साल तक क्रिकेट खेला है और मैं आखिरी गेंद तक खेलता हूं।

Share It