इंटरनेशनल क्लीन एयर कैटालिस्ट प्रोग्राम के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर का हुआ चयन !

अंतरराष्ट्रीय क्लीन एयर कैटालिस्ट कार्यक्रम के लिए देशभर में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का चयन किया गया है जिसके तहत संस्थाएं इंदौर में हवा की शुद्धता बढ़ाने के लिए न केवल अध्ययन करेंगी, बल्कि करोड़ों रुपये का धनराशि भी देंगी। प्रोजेक्ट में हवा की शुद्धता के बाद स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन व जेंडर इक्वालिटी जैसे मुद्दों पर भी काम होगा।

इस परियोजना के तहत, यूएसएआईडी (USAID) और साझेदार स्थानीय प्रदूषण स्रोतों को बेहतर ढंग से समझने के लिए स्थानीय समुदायों के साथ काम करेंगे और स्वच्छ, स्वस्थ हवा के लिए समाधानों की पहचान, परीक्षण, गति और पैमाने पर समाधान करेंगे। नगर पालिका निगम व मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से शहर में स्वच्छ व शुद्ध हवा के लिए परियोजना का संचालन 5 सालों तक किया जाएगा।

Share It