इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचा, लगातार चौथा मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा ENG, श्रीलंका को 26 रनों से हराया।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC) में इंग्लैंड (ENG) ने श्रीलंका (SL) को 26 रनों से हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। जबकि श्रीलंकाई टीम तीसरी हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

इंग्लैंड की जीत के हीरो जोस बटलर (Jos Buttler) रहे, जिन्होंने नाबाद 101 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। मैच में टॉस श्रीलंका ने जीता था और गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 164 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 19 ओवर में 137 रनों पर ऑलआउट हो गई।

इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद, मोइन अली और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट लिए. जबकि लियाम लिविंगस्टोन और क्रिस वोक्स ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Share It