इंग्लैंड: ओल्ड ट्रैफर्ड में पांचवां टेस्ट मैच स्थगित कर दिया गया है !

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाने वाला पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मैच के रद्द होने की जानकारी दी है। ईसीबी का कहना है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मैनचेस्टर टेस्ट में खेलने से इंकार कर दिया है।

सीरीज की स्कोर लाइन पर सस्पेंस बरकरार है। भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजकर 14 मिनट पर ईसीबी ने ट्वीट किया कि कोविड के डर के कारण मैनचेस्टर टेस्ट रद्द कर दिया गया है। हालांकि, ईएसपीएनक्रिकइंफो की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने खिलाड़ियों को अपने बैग पैक करके संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार रहने को कह दिया था।

उधर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड पांचवें टेस्ट मैच को दो दिन के लिए स्थगित करने का सुझाव दिया। लेकिन बीसीसीआई आईपीएल शेड्यूल को देखते हुए ईसीबी के प्रस्ताव से सहमत नहीं था। भारतीय खिलाड़ियों के खेलने के इनकार को लेकर इंग्लैंड को वॉकओवर दिया गया।

यह इसीलिए क्योंकि योगेश परमार पिछले सप्ताह काफी खिलाड़ियों के संपर्क में आए थे। चौथे टेस्ट के बीच में योगेश परमार ही टीम के पास एकमात्र फिजियो बचे थे, क्योंकि टेस्ट के तीसरे दिन की शाम प्रमुख कोच रवि शास्त्री कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। प्रमुख फ़िजियो नितिन पटेल को उनका नजदीकी संपर्क होने के कारण आइसोलेट कर दिया गया था।

Share It