इंग्लैंड दौरे पर अब तक इंडियन क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी की रिपोर्ट कोविड 19 पॉजिटिव के चपेट में है। सामने आई जानकारी के मुताबिक ऋषभ पंत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऋषभ पंत के अलावा दूसरे खिलाड़ी का नाम सामने नहीं आया है.ऋषभ पंत 8 जुलाई को Euro Cup का मैच देखने पहुंचे थे। पंत के साथ हनुमा और बुमराह भी थे। बाद में 10 जुलाई को पंत का टेस्ट +ve आया था ऋषभ पंत के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट ने इंडिया की चिंता बढ़ा दी है।
इंग्लैंड में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिला है। इंग्लैंड की टीम के चार खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। इंग्लैंड ने हालांकि नई टीम के साथ पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लिया ।