आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के घर जल्द ही शहनाईयां गूंजने वाली है।

साल की बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड शादी: आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के घर जल्द ही शहनाईयां गूंजने वाली है। पिछले काफी समय से खबर थी क‍ि रणबीर और आल‍िया, अप्रैल 2022 में शादी कर लेंगे।

तो अब वो महीना और साल भी है और दिन भी बस पक्का हो ही गया है। खबरों की मानें तो रणबीर और आल‍िया, अप्रैल के दूसरे हफ्ते में शादी कर लेंगे।

सूत्रों से चला है कि अभी तारीख फाइनल नहीं हुई है, पर अब सब कुछ ठीक रहा तो आल‍िया और रणबीर 17 अप्रैल को सात फेरे ले सकते हैं।

हालांक‍ि आल‍िया के नाना की तबीयत को देखते हुए इस तारीख को एक दिन आगे या पीछे भी हो सकता है।

Share It